Breaking News

महाकुंभ में आज 1.26 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अब तक कुल 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी     |   कल शाम 7 बजे होगी BJP विधायक दल की बैठक- सूत्र     |   दिल्ली LG से मिलने पहुंचे BJP नेता तरुण चुघ, विनोद तावड़े और वीरेंद्र सचदेवा     |   नीतीश कुमार दिल्ली सीएम की शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगे, 'प्रगति यात्रा' को बताया वजह     |   ममता बनर्जी अपने वोट बैंक को खुश करने का कोई मौका नहीं चूकतीं- अमित मालवीय     |  

बेंगलुरू में सिलेंडर ब्लास्ट में चार घायल

बेंगलुरू के चोक्कासंद्रा में सोमवार को सिलेंडर ब्लास्ट में चार लोग घायल हो गए। धमाका सुबह करीब 8.30 बजे हुआ। घर में हुए विस्फोट में बीजू दास और उनकी पत्नी अंजलि दास गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनके दो पड़ोसी भी घायल हो गए।