Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

Bihar: संजय सरावगी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, दिलीप जायसवाल की जगह लेंगे

Bihar: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दरभंगा सदर सीट से विधायक और पूर्व मंत्री संजय सरावगी को सोमवार को पार्टी की बिहार इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में ये जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सरावगी को पार्टी की बिहार इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है और ये नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

सरावगी (56) प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल की जगह लेंगे। सरावगी लगातार पांच बार के विधायक हैं और राज्य सरकार में मंत्री भी रहे हैं। सरावगी को दरभंगा और मिथिला क्षेत्र में बीजेपी का चर्चित एवं पुराना चेहरा माना जाता है।

जायसवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर सरावगी को बधाई दी तथा विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में संगठन को एक नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘लोकप्रिय विधायक संजय सरावगी को बिहार में भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके सक्षम नेतृत्व में, संगठन को एक नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वो बिहार में भारतीय जनता पार्टी को और अधिक सशक्त, अनुशासित एवं जनोन्मुखी बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। आपके यशस्वी कार्यकाल के लिए ढेरों मंगलकामनाएं।’’

बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी सरावगी को बधाई दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘संजय सरावगी को बिहार, भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर मैंने मिलकर हार्दिक बधाई एवं यशस्वी कार्यकाल की अनंत शुभकामनाएं दीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपके नेतृत्व में बिहार बीजेपी संगठन निश्चित ही एक नई ऊर्जा के साथ जनसेवा की भावना से ऐतिहासिक कार्य करेगी।’’

इससे पहले रविवार को बीजेपी ने बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की मौजूदगी में उन्होंने सोमवार को बीजेपी मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया।

हाल में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शानदार जीत दर्ज की थी और बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी।