Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

फर्जी कंपनियां, 25 करोड़ लोन और 200 बीघा जमीन! मयूर ग्रुप ने कैसे बनाई अकूत संपत्ति?

कानपुर के बड़े उद्योगपति मयूर ग्रुप के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने गुरुवार को बड़ी छापेमार कार्रवाई की गई. छापे की कार्रवाई न सिर्फ कानपुर बल्कि कानपुर-देहात, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, इंदौर, देवास समेत 35 जगहों पर छापे मारे गए. बता दें कि मयूर ग्रुप वनस्पति तेल समेत आटा, मैदा, बिस्किट, साबुन के साथ-साथ अन्य खाद्य पदार्थों का कारोबार करता है. कानपुर में यह छापे मयूर ग्रुप के मालिक मनोज गुप्ता, सुनील गुप्ता, रितेश गुप्ता, अर्जित गुप्ता समेत गीता गुप्ता के आवास पर मारे गए.