Breaking News

विशाखापत्तनम फेक करेंसी केस: NIA कोर्ट ने 3 को कठोर कारावास की सजा सुनाई     |   विधायकों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: दिल्ली सरकार     |   UP: 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी     |   बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा     |  

पहले कश्मीर में पत्थरबाजी होती थी, अब PoK में होती है: अमित शाह

पश्चिम बंगाल के हुगली में अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस कहती थी 370 न हटाएं. मैंने पूछा तो उन्होंने कहा कि खून की नदिया बह जाएंगी. 5 साल हो गए कश्मीर मे किसी की कंकड़ मारने की हिमत नहीं है. पहले यहां पथरबाजी होती थी, अब PoK में होती है.