Breaking News

सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |  

प्राइमरी स्कूल भर्ती घोटाले मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, कोलकात्ता में 9 जगह छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने कथित शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में गुरुवार को शहर में नौ अलग-अलग जगहों पर एक साथ छापेमारी की। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईडी अधिकारियों की नौ टीमों ने शहर के व्यस्त बड़ाबाजार इलाके, काकुरगाछी और ईएम बाईपास में बने अलग-अलग लोगों के कार्यालयों और घरों पर छापेमारी की।

अधिकारी ने बताया कि ये प्राइमरी स्कूल भर्ती घोटाले की हमारी जांच से संबंधित है। जिन लोगों के घरों और कार्यलयों पर छापेमारी की जा रही है वे लोग पैसे को इधर-उधर करने में शामिल थे। 

उन्होंने बताया कि वे लोग दस्तावेजों और दूसरे बैंक दस्तावेजों की तलाश कर रहे हैं। गाय तस्करी घोटाले में ईडी की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति से मिली सूचना के बाद गुरुवार सुबह तलाशी अभियान शुरू हुआ।