Breaking News

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान शुरू     |   IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |  

नागांव में बुकलिंग सूखने से नदी तल पर पड़ी बड़ी दरारें, 100 गांवों में खेती प्रभावित

असम के नागांव जिले की बुकलिंग नदी के सूखने से जिले के 100 से अधिक गांवों में खेती बंद हो गई है। किसानों का कहना है कि पिछले दो महीने से नदी में बिल्कुल पानी नहीं है। नदी सूखने से उसके तल पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। बारिश नहीं होने और नदी के सूखने से खेत सूखे पड़े हैं और फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। ऐसे में किसानों के पास कमाई का कोई साधन नहीं बचा है।

इससे पहले लगभग दो साल तक भारी बाढ़ की वजह से इलाके में खेती बर्बाद हो गई थी और लोगों के घर टूट गए थे। अब पानी की किल्लत ने लोगों के सामने समस्या खड़ी कर दी है।