Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

कुत्ते ने 9 साल की बच्ची का चेहरा नोंचा, कान से गाल तक आए 17 टांके

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. माचलपुर क्षेत्र में एक 9 साल की बच्ची अर्पिता गुर्जर पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. कुत्ते के हमले से बच्ची जमीन पर गिर गई और चेहरे पर नोंच खाया. कुत्ते के हमले से मासूम बच्ची को कान से लेकर चेहरे तक कुल 17 टांके आए हैं. ये पूरी घटना बाजार में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बच्ची पर हमला करने वाले कुत्ते को लाठी से पीट- पीटकर मार डाला.

घायल बच्ची अर्पिता बचपन से अपने मामा ज्ञानसिंह गुर्जर के यहां माचलपुर में रहकर कक्षा तीसरी क्लास की पढाई कर रही थी. मंगलवार की दोपहर को अर्पिता पोलखेड़ा रोड़ पर स्थित अपने मामा के घर से किराना दुकान पर सामान लेने गई थी. उसी दौरान सड़क पर जाते समय आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. बच्ची जमीन पर गिर गई. कुत्ता उसे नोचने लगा.

कान से लेकर गाल तक कुल 17 टांके

कुत्ते के काटने से बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगानी. आवाज सुनकर पास से निकल रहे एक व्यक्ति ने दौड़ कर बच्ची को बचाया. कुत्ता वहां से भाग निकला. इस हमले में मासूम बच्ची बुरी तरीके से लहूलुहान हो गई. घटना के बाद बच्ची के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे माचलपुर अस्पताल ले जाया गया. जहां कान से लेकर बच्ची के गाल पर गहरा जख्म होने से उसे 17 टांके लगाए गए.