Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

अहमदाबाद में डॉक्टर और इंजीनियर बेटे ने रतौंधी जांचने की बनाई मशीन

गुजरात में अहमदाबाद में सोला सिविल अस्पताल के पूर्व डीन डॉक्टर राजेश मेहता ने अपने इंजीनियर बेटे पूर्ण मेहता के साथ मिलकर रतौंधी की जांच के लिए नायाब मशीन बनाई है। इसकी लागत बेहद कम है। 'एम टेक ए' मीटर से जांच प्रक्रिया कुछ ऐसी होती है, जिसमें कोई शख्स अंधेरे में एक आंख से देखने की कोशिश करता है। धीरे-धीरे प्रकाश की मात्रा तब तक बढ़ाई जाती है, जब तक साफ नजर न आए। रतौंधी खासकर विटामिन ए की कमी से होती है। 

डॉक्टर मेहता का कहना है कि 'एम टेक ए' मीटर सीधे तौर पर विटामिन की कमी की पहचान नहीं करता है, लेकिन ये रतौंधी का सटीक निदान देता है, जो अक्सर विटामिन ए की कमी की वजह से होती है। मशीन की कीमत करीब चार लाख रुपया है। डॉक्टर मेहता के मुताबिक कनाडा, अमेरिका, ब्राजील और श्रीलंका समेत कई देशों से मशीन के बारे में पूछताछ की जा चुकी है।