दिल्ली सरकार के कर्मचारी अब अपनी कार से दफ्तर नहीं जा सकेंगे. यह फैसला खुद दिल्ली सरकार ने लिया है. दिल्ली सचिवालय जाने वाले कर्मचारी अपने वाहनों की जगह स्पेशल बस रूट से अपने ऑफिस जाएंगे. डीटीसी ने इसके लिए दिल्ली सचिवालय और आईपी मेट्रो स्टेशनों के बीच स्पेशल बस रूट की शुरुआत की है. इन बसों को काफी सुविधाजनक बनाया गया है.
राष्ट्रीय राजधानी में ईको फ्रेंडली सफर के लिए सड़कों पर वाहनों की संख्या को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने सचिवालय कर्मचारियों को अपने वाहनों के बजाय मेट्रो या बस से ऑफिस आने के निर्देश दिए गए हैं. अब कर्मचारियों को अपने दफ्तर के लिए मेट्रो और बसों का इस्तेमाल करना होगा.