Breaking News

बाटला हाउस तोड़फोड़: 11 लोगों को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बुलडोजर एक्शन पर लगी अंतरिम रोक     |   इजरायल-ईरान तनाव: नेतन्याहू ने मौजूदा हालात की जानकारी दी- पीएम मोदी     |   बांग्लादेश: टैगोर के पैतृक आवास में तोड़फोड़ के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार     |   राजस्थान: ED ने JJM घोटाले में आरोपियों की ₹47.80 करोड़ की संपत्ति जब्त की     |   केरल: कन्नूर में भारी बारिश का अलर्ट, 14-15 जून को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे     |  

Bihar: बक्सर के पास मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी, ट्रेन दो हिस्सों में बंटी

बिहार के बक्सर जिले में ट्विनीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशनों के बीच नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूट गई। इसकी वजह से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये घटना सुबह करीब 11:08 बजे हुई।

डुमराओ के डीएसपी अफ्फाक अहमद अंसारी ने कहा, "दो भागों में बंट गई थी। एक में 13 कोच थे और दूसरे में नौ। हम इन्हें एक-एक करके रघुनाथपुर स्टेशन ले जा रहे हैं। कोई हताहत या चोटिल नहीं हुआ। ये कपलिंग टूटने की वजह से हुआ।"

सीपीआरओ ने बताया कि हादसे की वजह से डाउन लाइन पर ट्रेन यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। हालांकि, एक घंटे में इसे फिर से बहाल कर दिया गया।