Breaking News

इजरायल पर आज हिज्बुल्लाह ने 105 रॉकेट दागे     |   यूपी में 11 अक्टूबर को महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित     |   कट्टरपंथी समूह हिज्ब-उत-तहरीर पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया     |   पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, अंतिम संस्कार में उमड़ा जन-सैलाब     |   वर्ली श्मशान पहुंचा रतन टाटा का पार्थिव शरीर, कुछ देर में अंतिम संस्कार     |  

Bihar: बक्सर के पास मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी, ट्रेन दो हिस्सों में बंटी

बिहार के बक्सर जिले में ट्विनीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशनों के बीच नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूट गई। इसकी वजह से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये घटना सुबह करीब 11:08 बजे हुई।

डुमराओ के डीएसपी अफ्फाक अहमद अंसारी ने कहा, "दो भागों में बंट गई थी। एक में 13 कोच थे और दूसरे में नौ। हम इन्हें एक-एक करके रघुनाथपुर स्टेशन ले जा रहे हैं। कोई हताहत या चोटिल नहीं हुआ। ये कपलिंग टूटने की वजह से हुआ।"

सीपीआरओ ने बताया कि हादसे की वजह से डाउन लाइन पर ट्रेन यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। हालांकि, एक घंटे में इसे फिर से बहाल कर दिया गया।