Breaking News

सलमान फायरिंग केस: मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों पर MCOCA की धाराएं लगाईं     |   मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से BJP उम्मीदवार होंगे उज्जवल निकम, पूनम महाजन का टिकट कटा     |   सुनीता केजरीवाल का दिल्ली में रोड शो, कोंडली इलाके में लगाए गए 'I Love Kejriwal' के पोस्टर और बैनर     |   गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी में मर्डर, BSF के पूर्व जवान ने एक शख्स की मारी गोली     |   जहांगीरपुरी महिला हत्याकांड: पुलिस ने गोरखपुर से हिरासत में लिया मुख्य आरोपी     |  

NDA करेगा क्लीन स्वीप: जीतनराम मांझी

LOKSABHA ELECTION 2024: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जो गया लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि एनडीए के लिए क्लीन स्वीप होने जा रहा है क्योंकि लोगों को पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है। मांझी ने गुरुवार को गया लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। मांझी इमामगंज से विधायक हैं, जो गया जिले में है लेकिन औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है।
 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि, "गया में एनडीए के सामने मुकाबला करने वाला कोई नहीं है। इंडिया गठबंधन सब आपसे में छितरा रहा है। अपने जब छितरा रहा है तो लड़ाई क्या करेगा। इसलिए यहां गया में लड़ाई एनडीए का, नरेंद्र मोदी जी के नाम पर क्लीन स्वीप है। काफी वोट से यहां का उम्मीदवार जीतेगा।"