Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

गोद लेने के नाम पर बच्चों का होता था सौदा, 6 लाख तक लगाते थे कीमत, 7 गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को गोद लेने के नाम पर नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एजेंसी ने शनिवार को दिल्ली और हरियाणा के सात ठिकानों पर छापेमारी की और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पुलिस ने तीन बच्चों को बचाया. सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. छापेमारी के दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने 5.5 लाख नकद के साथ आपत्तिजनक वस्तुएं और अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं. इसके साथ ही सीबीआई ने 10 आरोपियों के खिलाफ मामला भी शुरू किया है.