Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

बेंगलुरू कैफे ब्लास्ट पर बोले सीएम सिद्दारमैया, कहा- अभी ये साफ नहीं है कि ये आतंकवादी हमला है या नहीं

Bengaluru: बेंगलुरू के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को ब्लास्ट के बाद लगी आग की वजह गैस सिलेंडर में विस्फोट माना जा रहा था, जिसे खारिज कर दिया गया है। मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने बताया कि अब तक की जांच में जो संकेत मिले हैं वो आईईडी ब्लास्ट की तरफ इशारा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, "हमें किसी के बैग छोड़ने की जानकारी मिली है। इसे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस यानी आईईडी ब्लास्ट बताया जा रहा है। हमें सभी एंगल से देखना होगा। जांच चल रही है। हमें नहीं पता कि ये आतंकवादी हमला था या नहीं।' पुलिस और गृह मंत्री वहां हैं। कुछ ही देर में हमें सब कुछ पता चल जाएगा।"

जांच टीम को मौके से एक बैग मिला है, जिसने धमाके की गुत्थी उलझा दी है। फोरेंसिक टीमें विस्फोट की सही वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। गृह मंत्री ने कहा कि रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट में नौ लोग घायल हुए हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कर्नाटक के डीजीपी आलोक मोहन, बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद और कई सीनियर पुलिस ऑफिसर मौके पर मौजूद हैं। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। उप-मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने कहा कि अधिकारी जांच कर रहे हैं। हम वहां आए सभी लोगों की जांच करने के लिए आसपास के दो-तीन किलोमीटर के एरिया के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं।