Breaking News

महाकुंभ में आज 1.26 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अब तक कुल 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी     |   कल शाम 7 बजे होगी BJP विधायक दल की बैठक- सूत्र     |   दिल्ली LG से मिलने पहुंचे BJP नेता तरुण चुघ, विनोद तावड़े और वीरेंद्र सचदेवा     |   नीतीश कुमार दिल्ली सीएम की शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगे, 'प्रगति यात्रा' को बताया वजह     |   ममता बनर्जी अपने वोट बैंक को खुश करने का कोई मौका नहीं चूकतीं- अमित मालवीय     |  

बजाज ऑटो की थोक बिक्री मार्च में 25 फीसदी बढ़ी

बजाज ऑटो लिमिटेड की थोक बिक्री में मार्च में सालाना आधार पर 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई जिसमें 3,65,904 इकाइयों का निर्यात भी शामिल है। बयान के अनुसार, पुणे की वाहन विनिर्माता ने मार्च 2023 में 2,91,567 दोपहिया और कमर्शियल वाहन बेचे थे। मार्च 2024 में कुल घरेलू बिक्री 18 फीसदी बढ़कर 2,20,393 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,86,522 इकाइयां बेची गई थीं। 

समीक्षाधीन महीने में कुल निर्यात 39 प्रतिशत बढ़कर 1,45,511 इकाई रहा, जो मार्च 2023 में 1,05,045 इकाई था। कंपनी ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 4,350,933 इकाइयों की थोक बिक्री की। ये वित्त वर्ष 2022-23 में बेची गई 3,927,857 इकाइयों से 11 फीसदी ज्यादा हैं।