Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

बदायूं डबल मर्डर: हत्या के बाद बच्चों की मां से बोला साजिद ‘आज काम पूरा हो गया’

बदायूं में दो नाबालिग भाइयों की गला काट कर हत्या कर दी गई. इस वारदात का मुख्य आरोपी साजिद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. जबकि दूसरा आरोपी साजिद फरार है. साजिद और जावेद सगे भाई हैं. अपने दो बेटों की हत्या के मामले में विनोद कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है. सिविल लाइन इलाके में FIR दर्ज की गई है. बदायूं में विनोद के घर के सामने ही साजिद की नाई की दुकान है. बीते मंगलवार को शाम सात बजे अपने भाई जावेद के साथ साजिद विनोद के घर पहुंचा. उस समय विनोद अपने घर पर नहीं थे.

विनोद की पत्नी संगीता और उनकी मां मुन्नी देवी घर पर थे. विनोद के तीनों बेटे भी घर पर ही थे. बडे बेटे आयुष की उमर 13 साल, मंझले बेटे पीयूष प्रताप की उम्र 9 साल और छोटे बेटे आहान प्रताप की आयु 6 साल है. साजिद और जावेद मोटर साइकिल से विनोद के घर पहुंचे थे. साजिद घर के अंदर चला गया. जावेद बाहर ही मोटर साइकिल लेकर खड़ा रहा. साजिद ने विनोद की पत्नी संगीता से कहा कि उसकी पत्नी की डिलीवरी होने वाली है. डॉक्टर ने रात 11 बजे का समय दिया है.

साजिद ने कहा कि उसे बहुत घबराहट हो रही है. उसने संगीता से पांच हजार रुपये मांगे. पैसा लाने की बात कह कर संगीता अंदर चली गई. इसी दौरान साजिद ने विनोद के मंझले बेटे पीयूष से पुड़िया लाने को कहा. वो पुड़िया लाने चला गया. मन घबराने के बहाने साजिद घर की छत पर पहुंच गया. संगीता के छोटे बेटे अहान को भी वो अपने साथ छत पर लेकर चला गया. साजिद ने अपने भाई जावेद को भी घर के अंदर बुला लिया. साजिद और जावेद संगीता के बड़े बेटे और छोटे बेटे को लेकर छत पर पहुंचे. पैसे लेकर संगीता कमरे से बाहर आई तो उसने देखा साजिद और जावेद सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे.