Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

कांस्टेबल के 52,699 पदों के लिए इस डेट से शुरू हो सकता है आवेदन

यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही कांस्टेबल के 52,699 पदों पर भर्तियों का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. विज्ञापन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. आवेदन ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे. अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिए एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में कुल 62,624 खाली पदों पर भर्तियां होनी है. जिसमें कांस्टेबल के 52,699, जेल वार्डर के 2833, एसआई के 2469, पुलिस रेडियो ऑपरेटर के 2430 सहित कई पद शामिल हैं. राज्य सरकार की ओर से इन पदों पर भर्तियों की घोषणा पहले ही कर दी गई थी, लेकिन अभी तक नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस भर्ती बोर्ड इस माह के अंत तक इन भर्तियों के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर सकता है.