Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

Ahmedabad Plane Crash: शोक में डूबा देश, CM योगी ने रद्द किए सभी कार्यक्रम

गुजरात में अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 उड़ान भरने के तुरंत बाद एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। इस भयावह घटना के बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी सार्वजनिक और सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। इस हादसे में 241 लोगों की जान चली गई, जिससे पूरे देश में शोक की लहर है। इसी कारण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी अपने सभी संगठनात्मक कार्यक्रम और बैठकों को स्थगित कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कई कार्यक्रम आयोजित होने थे, लेकिन अब वे सभी रद्द कर दिए गए हैं। वहीं, लखनऊ में आयोजित होने वाला 'अल्पसंख्यकों का पैगाम: मोदी के साथ मुसलमान' नामक एक बड़ा सम्मेलन, जिसमें मुख्तार अब्बास नकवी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होने वाले थे, अब रद्द कर दिया गया है।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि इतने बड़े हादसे के बाद जश्न मनाना उचित नहीं है। यह समय संवेदना और एकजुटता का है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और दोनों मुख्यमंत्री भी आने वाले थे, लेकिन सभी ने कार्यक्रम रद्द कर शोक प्रकट किया है।