Breaking News

दिल्ली: नरेला प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन लोग झुलसे     |   इंडिगो के ऑपरेशंस में 10% की कटौती, कैंसलेशन कम करने के लिए केंद्र का कदम     |   गोवा आग: लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी     |   गोवा सरकार ने सेफ्टी ऑडिट कमेटी बनाई, राज्य के क्लबों को लाइसेंस देने के लिए SoPs बनाएगी     |   गोवा: अवैध क्लब पर बुलडोजर एक्शन शुरू, आग में गई थी 25 की जान     |  

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के आरोपी को दिल्ली से गोवा लाया गया, अब तक 5वीं गिरफ्तारी

Goa: गोवा के एक नाइट क्लब में आग लगने की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार पांचवें आरोपी भरत कोहली की ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद राज्य पुलिस उसे मंगलवार को दिल्ली से पणजी ले आई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उत्तर गोवा के अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में शनिवार रात लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोहली इस अग्निकांड के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया पांचवां आरोपी है। उससे पहले अंजुना पुलिस ने घटना के संबंध में नाइट क्लब के चार वरिष्ठ प्रबंधन सदस्यों को गिरफ्तार किया था। अधिकारी के मुताबिक, कोहली को सोमवार को दिल्ली में हिरासत में ले लिया गया और मंगलवार को विमान से गोवा लाया गया, जिसके बाद उसे स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के सब्जी मंडी इलाके का रहने वाला कोहली नाइट क्लब के दैनिक परिचालन की देखरेख के लिए जिम्मेदार था और उसका नाम क्लब मैनेजर से पूछताछ के दौरान सामने आया था।

पुलिस ने बताया कि कोहली से पहले जिन चार लोगों को इस अग्निकांड के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था, उनमें नाइट क्लब का चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोदक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया और गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर शामिल हैं।