Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

9 गिरफ्तार, 22 किलो अफीम बरामद, पंजाब पुलिस का ड्रग्स के खिलाफ बड़ा एक्शन

पंजाब पुलिस ने पंजाब में ड्रग्स और बढ़ते नशे पर रोक लगाने की बड़ी पहल की है. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया और 22 किलो अफीम बरामद किया है. साथ ही झारखंड के अफीम उत्पादक और संग्रहणकर्ता को 12 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है.

पंजाब पुलिस ने राज्य में नशे पर रोक लगाने के लिए बड़ी कार्यवाही की है. सीएम भगवंतमान के निर्देश अनुसार पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 22 किलो अफीम भी बरामद किया. झारखंड के अफीम उत्पादक और संग्रहणकर्ता को 12 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया. 9 करोड़ की बड़ी रकम वाले 30 बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए. ड्रग की रकम से बनाई गई 6 करोड़ की 12 संपत्तियों की पहचान भी की गई है. दिल्ली में यूके, यूएस, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के 5 विदेशी संगठनों और 6 कस्टम अधिकारियों को नामित किया गया है.