Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

रीवा जिले में 6 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मध्य प्रदेश के रीवा में छह वर्षीय लड़का बोरवेल में गिर गया। बच्चा जिस गड्ढे में फंसा है उसकी गहराई 70 फीट बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। अभी तक बच्चे को गड्ढे से बाहर नहीं निकाला जा सका है। बताया जा रहा है कि बच्चा 40 फीट नीचे फंसा हुआ है।

एक पाइप के माध्यम से अंदर ऑक्सीजन देने की कोशिश की जा रही है। साथ ही गड्ढे में कैमरा भी डाला गया है ताकि बच्चे पर निगरानी रखी जा सके। लेकिन कुछ रुकावटों के कारण कैमरा उस तक नहीं पहुंच सका। बोरवेल करीब 70 फीट गहरा है और बच्चे को बचाने के लिए समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को वाराणसी से बुलाया गया है और वे जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचेगी।