Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

INLD प्रमुख की हत्या में पूर्व विधायक समेत 12 नामजद, गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़ा पीड़ित परिवार

Haryana: दिल्ली से सटे हरियाणा के बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) की राज्य इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी और एक पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को हरियाणा के एक पूर्व विधायक समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नफे सिंह राठी और पार्टी कार्यकर्ता जय किशन की रविवार को हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में पूर्व विधायक राठी के तीन प्राइवेट गनर भी घायल हुए हैं।

नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने कहा कि "हमारी मांग है कि जब तक ये आरोपी, जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज हुई है और जिन्होंने ये जघन्य अपराध किया है, जब तक वो गिरफ्तार नहीं होते तब तक न तो हम पोस्टमार्टम करने देंगे, न अपने पिता जी को दाग देंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या नाम हैं उनके? क्या उनके नामों का खुलासा करना चाहेंगे?

जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक नरेश कौशिक, सतीश नंबरदार, गौरव राठी, कर्मवीर राठी, रमेश राठी, जिसकी पत्नी यहां की चेयरपर्सन है भाजपा की और भी अन्य लोग हैं, एफआईआर में नाम हैं, उनके सबके।" "गैंग का हमारा..., कभी कोई गैंगवारी नहीं, हमारा किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं। ये राजनैतिक लोग हैं और इन्होंने राजनीति करने के कारण मेरे पिता जी की हत्या कराई। सरकार के मंत्रियों ने सुरक्षा क्यों नहीं दी? जब डेट..., छह महीने से हम सुरक्षा मांग रहे थे, तो सुरक्षा क्यों नहीं दी। ये झूठे बयान देना, इनको शर्म आनी चाहिए, जब इनके परिवारक के किसी की हत्या होगी तब पता लगेगा।"