Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

10 बीघा जमीन… और गांव में बिछ गई 6 लाशें

साल 2023 के बीतने में मात्र कुछ दिन बचे हैं. इस साल कुछ ऐसी वारदातें हुईं, जो कि हमेशा के लिए याद की जाएंगी. ऐसी ही एक वारदात उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की है. इस वारदात को देवरिया हत्याकांड नाम दिया गया. यह वारदात 2 अक्टूबर की सुबह हुई. जहां 6 लोगों की एक साथ हत्या कर दी गई. इनमें से मरने वाले 5 लोग एक ही परिवार के थे. इस जघन्य हत्याकांड से पूरे सूबे में हड़कंप मच गया. पुलिस प्रशासन तक के हाथ पैर फूल गए.

घटना को जानकर सबके मन में एक ही सवाल था कि आखिर क्यों इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया? पुलिस की जांच पड़ताल में वारदात के पीछे की वजह दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद सामने आई. 10 बीघा जमीनी विवाद के चलते 2 अक्टूबर की सुबह रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का लेहड़ा टोला गोलियों की तड़तड़ाहट और धारदार हथियारों की मारकाट से दहल उठा.

मंजर देख लोगों की कांपी रूह

देखते ही देखते स्थानीय लोगों को पता चला कि 6 लोगों की हत्या कर दी गई. इसमें से एक प्रेमचंद्र यादव था. बाकी के 5 लोग सत्यप्रकाश दुबे परिवार के थे. इस वारदात ने देवरिया से लेकर राजधानी लखनऊ तक हड़कंप मचा दिया. पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया. वारदात वाले घर से एक-एक कर लाशें निकाली जानें लगी. यह मंजर देख सभी की रूह कांप गई.