Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

भारत के हाथों मिली करारी शिकस्‍त के बाद अफगानिस्तान के कप्‍तान ने क्या कहा

अफगानिस्‍तान को बुधवार को भारत के हाथों वर्ल्‍ड कप 2023 के 9वें मैच में शर्मनाक शिकस्‍त झेलनी पड़ी। टीम इंडिया ने 90 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से अफगानिस्‍तान को धूल चटाई। दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए। जवाब में भारत ने 35 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। अफगानिस्‍तान के कप्‍तान हाशमतुल्‍लाह शाहिदी ने मैच के बाद अपनी टीम की बड़ी गलती का खुलासा किया।

शाहिदी ने कहा कि हमारे दिमाग में था कि भारतीय टीम का बल्‍लेबाजी क्रम लंबा और मजबूत है। हम 300 रन का आंकड़ा पार करना चाहते थे, लेकि दुर्भाग्‍यवश कई विकेट गंवा दिए। पिच अच्‍छी थी। हम ज्‍यादा रन बनाकर विरोधी टीम पर दबाव बनाना चाहते थे। नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के कारण हम ज्‍यादा रन नहीं बना सके। तीन विकेट गंवाने के बाद मैंने अजमतुल्‍लाह से कहा कि डॉट बॉल पर ध्‍यान नहीं दे क्‍योंकि बाद में हम बड़े शॉट खेलकर इसकी भरपाई कर लेंगे। हमारा लक्ष्‍य साझेदारी करना था। अब हमारे पास सात मैच बचे हैं, जिस पर पूरा ध्‍यान लगाएंगे। उम्‍मीद है कि हम अपनी गलतियों से सबक लेकर इस पर काम करेंगे।