Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

पाकिस्तान के लिए अकेले विराट कोहली ही काफी हैं, देख लीजिए यह 'विराट' आंकड़े

किंग कोहली, चेज मास्टर, आंकड़ों के सरताज और ना जाने कितने ही नामों से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को जाना जाता है। विराट बड़े मैचों में अपनी क्लास दिखाने का हुनर बखूबी जानते हैं और जब सामने पाकिस्तान की टीम हो, तो किंग के बल्ले पर लगाम लगाना लगभग असंभव सा हो जाता है।

अब आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 50 ओवर के फॉर्मेट में खेले जा रहा है, तो पाकिस्तान के खिलाफ विराट के वनडे रिकॉर्ड से ही आपको अवगत करा देते हैं। विराट कोहली बल्ला थामकर पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक कुल 15 बार मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 55.16 की बेमिसाल औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से 662 रन निकले हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने इस दौरान 3 शतक और दो अर्धशतक भी जमाए हैं।

वनडे विश्व कप में कोहली पाकिस्तान के खिलाफ तीन बार मैदान पर उतरे हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 64.33 की लाजवाब औसत से 193 रन निकले हैं। साल 2015 में पड़ोसी मुल्क के खिलाफ विराट ने शतक भी जमाया था।