Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

वेस्ट यूपी के विपिन राणा ने बढ़ाया देश का मान, विश्व रेलवे शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

मेरठ: विश्व रेलवे शूटिंग चैंपियनशिप में भारत में गोल्ड मेडल हासिल किया है। वेस्ट यूपी के लाल विपिन राणा और उनकी टीम ने फ्रांस की धरती पर फ्रांस को ही पराजित करके गोल्ड मेडल अपने कब्जे में कर लिया। दुनिया के आठ धुरंधर देश की टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिस पर भारत में विश्व फलक पर अपनी छाप छोड़ दी है।

आपको बता दे शूटिंग को लेकर हाल ही में एक फिल्म आई थी। जिसमें शूटर दादी यानी चंद्रो देवी के किरदार को दिखाया गया था। लेकिन इस शूटर दादी को रेंज पर प्रोत्साहित करने वाले विपिन राणा ने आज देश की झोली में गोल्ड मेडल डाल दिया है। विपिन राणा का आज मेरठ पहुंचने पर शूटिंग रेज पर स्वागत किया गया। विपिन राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पल पर देश में खेल का माहौल बन गया है खेलो इंडिया खिलाड़ियों को प्रमोट कर रहा है और सुविधाएं भी दे रहा है। इसके लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया। 

वहीं उन्होंने कहा कि उनका अगला टारगेट ओलंपिक है। विश्व रेलवे शूटिंग चैंपियनशिप में उन्होंने 25 मी स्पोर्ट्स पिस्टल प्रतियोगिता में भाग लेकर भारत के नाम गोल्ड मेडल हासिल कर लिया। विपिन राणा की माने तो देश में खेल का माहौल है और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए पीएम कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।   

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ