Breaking News

ईरान का पलटवार, इजरायल पर दागे 100 से अधिक ड्रोन     |   सऊदी अरब ने ईरान पर इजरायली हमलों की निंदा की     |   एअर इंडिया हादसे पर पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों संग की समीक्षा     |   गुजरात: अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी     |   इजरायल के हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी की मौत     |  

तुषार देशपांडे का लंदन में टखने का ऑपरेशन हुआ, सोशल मीडिया पोस्ट में दी जानकारी

दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर से बाहर रहने वाले भारत और मुंबई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने लंदन में टखने का ऑपरेशन कराया है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट में सर्जरी की जानकारी दी। 

देशपांडे को आगामी रणजी ट्रॉफी सत्र के लिए मुंबई की संभावित खिलाड़ियों की 30 सदस्यों की लिस्ट से बाहर रखा गया था। देशपांडे ने कहा, ‘‘ये पोस्ट मेरे टखने की सर्जरी के बारे में अपडेट है जो कल हुई और बहुत अच्छी रही।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ये बहुत राहत की बात है क्योंकि मैं काफी लंबे वक्त से इससे जूझ रहा था। मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने सभी प्रशंसकों का उनकी शुभकामनाओं, प्यार और भरोसे के लिए बहुत आभारी हूं।’’ 

जुलाई में भारत के जिंबाब्वे दौरे के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले देशपांडे ने कहा, ‘‘यहां से मैं चोट से उबरकर पहले से बेहतर होने और मजबूत वापसी करने की अपनी यात्रा शुरू करता हूं।’’ देशपांडे ने पांच मैचों में 15 विकेट लिए। उनकी इस दमदार गेंदबाजी ने मुंबई को 2023-24 सीजन के दौरान रणजी ट्रॉफी में अपना रिकॉर्ड 43वां खिताब जिताने में अहम रोल निभाया।