Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

वर्ल्ड कप में ये 4 दिग्गज मचाएंगे तबाही, वर्चस्व की जंग में कोहली सबसे आगे

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को होना है. इस बार 10 टीमें शामिल हो रही हैं, जो खिताब जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झौंकने को तैयार हैं। पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच होगा। 

इस वर्ल्ड कप में फैन्स की नजरें दुनिया के 4 दिग्गजों पर रहने वाली हैं। यह दिग्गज विराट कोहली, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट हैं। वनडे वर्ल्ड कप में ओवरऑल रिकॉर्ड देखे जाएं तो विराट कोहली इन सभी से काफी आगे नजर आते हैं। इन चारों में कोहली अकेले प्लेयर हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में अब तक एक हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। जबकि रनों के मामले में चारों में रूट सबसे नीचे नजर आते हैं। 

विराट कोहली ने पहला वर्ल्ड कप अपने घर में 2011 में खेला था, तब भारतीय टीम चैम्पियन बनी थी। कोहली का यह चौथा वर्ल्ड कप होगा। उन्होंने अब तक वनडे वर्ल्ड कप में 26 मैच खेले हैं, जिसमें 46.81 के औसत से 1030 रन बनाए हैं। इस दौरान 2 शतक भी जडे हैं।

विलियमसन ने अब तक वनडे वर्ल्ड कप में कुल 23 मैच खेले हैं जिसमें 56.93 के बेहतरीन औसत से 911 रन बनाए हैं। इस दौरान 2 शतक भी जमाए हैं। स्मिथ ने कुल 24 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान स्मिथ ने 46.33 के औसत और एक शतक की मदद से 834 रन बनाए हैं। रुट नें 17 मैच खेले, जिसमें 3 दमदार शतकों के बदौलत 758 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 54.14 का रहा है।