भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी और पांचवें टेस्ट मैच का आज (सोमवार) पांचवां दिन है। चौथे दिन का खेल खराब लाइट और बारिश की वजह से जल्दी समाप्त कर दिया गया था। 76.2 ओवर के बाद इंग्लिश टीम ने छह विकेट खोकर 339 रन बनाए। दिन का खेल रोके जाते समय इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी जबकि भारत को चार विकेट की दरकार है।
इस मैच से पहले ओवल में चौथी पारी में सबसे सफलतापूर्वक सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम ही है, जिसने 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 263 रन का लक्ष्य हासिल किया था। सोमवार रात को इंग्लैंड की जीत 123 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ देगी। पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे हैं।
चोट के कारण पहली पारी में बल्लेबाजी नहीं करने वाले क्रिस वोक्स हालांकि ड्रेसिंग रूम में चोटिल हाथ में स्लिंग लगाये टेस्ट टीम की जर्सी में दिखे, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
इंग्लैंड टी-ब्रेक तक चार विकेट पर 317 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में था लेकिन कृष्णा ने जेकब बेथल और जो रूट को आउट कर रोमांच बढ़ा दिया। रूट ने 105 रन बनाए। उन्हें दिन के शुरुआती दो सत्र में हैरी ब्रुक का शानदार साथ मिला। ब्रुक ने 98 गेंद में 111 रन की आक्रामक पारी खेलने के अलावा रूट के साथ 195 रन की साझेदारी कर मैच पर इंग्लैंड का दबदबा कायम किया।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 95 रन देकर दो विकेट लिए और 20 विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। टी-ब्रेक के केवल 10 ओवर ही खेले गए। विकेटकीपर जेमी स्मिथ (नाबाद 2) और गेंदबाज जेमी ओवरटन (नाबाद 0) क्रीज पर हैं और सोमवार को खेल फिर से शुरू होगा।