Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, सेमीफाइनल से पहले लय हासिल करने पर निगाहें

Women's World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के अपने आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी भारतीय टीम नॉकआउट से पहले अपनी लय बरकरार रखने के लिए बेताब होगी।

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड पर शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। भारतीय बल्लेबाजी क्रम में स्मृति मंधाना और युवा सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए टीम को टूर्नामेंट में मजबूत शुरुआत देते हुए नई उम्मीदें जगाई हैं।

वहीं बांग्लादेश लीग चरण में छह मैचों में से सिर्फ एक जीत के साथ दौड़ से बाहर हो चुका है। टीम को निरंतरता हासिल करने में दिक्कत हो रही है और भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम और संतुलित गेंदबाजी आक्रमण को रोकना उसके लिए मुश्किल होगा।

भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ वनडे मैचों में अपना दबदबा बनाए रखा है। अब तक हुए आठ मुकाबलों में से भारत ने छह मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश को केवल एक जीत मिली है। भारतीय टीम की खिलाड़ियों की फिटनेस भी शानदार दिख रही है।

सेमीफाइनल के नजदीक आते ही भारतीय महिला टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने, कॉम्बिनेशन को परखने और टीम की दूसरी खिलाड़ियों को भी मैदान पर मौका देने पर निगाहें टिकाए होगी। वहीं बांग्लादेश जीत हासिल कर विश्व कप के अपने अभियान को सकारात्मक रूप से खत्म करना चाहेगी।