Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

शुभमन गिल भी लौटे पवेलियन, महमदुल्लाह ने पकड़ा लाजवाब कैच

टीम इंडिया ने 19.2 ओवर में दो विकेट पर 132 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं। शुभमन गिल 53 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने हसन महमूद के हाथों कैच कराया। गिल ने कोहली के साथ 44 रनों की पार्टनरशिप की। कप्तान रोहित शर्मा 48 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हसन महमूद ने तौहीद हृदॉय के हाथों कैच कराया।

बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के 17वें मुकाबले में भारत को 257 रन का टारगेट दिया है। टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए। ओपनर्स ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। तंजिद हसन तमीम (51 रन) और लिट्टन दास (66 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने 38 रनों का योगदान दिया।

टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

बांग्लादेश ने 22 ओवर में 2 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं। लिट्टन दास और मेहदी हसन मिराज क्रीज पर हैं। लिट्‌टन 12वीं फिफ्टी के करीब हैं। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर LBW किया। तंजिद हसन 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कुलदीप यादव ने LWB कर दिया।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी गुरुवार 19 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। आज का मैच जीतकर टीम इंडिया लगातार चौथा मैच जीत सकती है, टीम के पास न्यूजीलैंड को पीछे कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी आने का मौका है।