Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

शहीद कैप्टेन शशिकांत शर्मा की याद में 23वाँ कैप्टेन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा दिन

23वें कैप्टन शशिकांत मेमो० क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मैच खेले गए पहले मैच में स्किल्ज़ क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फ़ैसला लिया। पहले खेलते हुए सैम स्पोर्ट्स क्लब ने हर्षित सेठी के 51 गैंद पर शानदार 69 रन व 14 गैंद खेलकर शिवम शर्मा के द्वारा बनाए नाबाद 19 रन की मदद से निर्धारित कुल 20 ओवर में 5 विकेट के नुक़्शान पर 137 रन बनाये।

जवाब में स्किल्ज़ क्रिकेट अकादमी ने मनीष भट्ट द्वारा मात्र 18 बॉल खेलकर 40 रन व रजत सिंह के द्वारा 36 बॉल पर बनाए 22 की बदौलत टार्गेट को मात्र 13.4 ओवर में ही प्राप्त कर सैम स्पोर्ट्स क्लब पर 3 विकेट से विजय हाँसिल की। स्किल्ज़ के बल्लेबाज़ मनीष भट्ट को मेन ऑफ़ द मैच से अतुल गौड़ एवं दिनेश शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।

दूसरा मैच एस्टर क्रिकेट अकादमी व पायनियर क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर एस्टर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गौरव के बनाए 38 बॉल पर 53 रन व दिव्यांश के 30 बॉल पर 36 रन के योगदान से 20 ओवर में 8 विकेट खोकर कुल 146 रन का स्कोर बनाया। पायनियर के रॉकी ने 13 रन देकर 2 व रॉकी भट्ट ने 24 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।

जवाब में खेलने उतरी पायनियर की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 6 विकेट के नुक्शान पर 139 ही बना सकी और इस तरह पायनियर को एस्टर से अपना मैच 7 रन से गँवाना पड़ा। 
पायनियर के बल्लेबाज़ संदीप कुमार ने 28 गैंद खेलकर 44 व विकास सिंह ने 26 गैंद पर 23 रन का विशेष योगदान दिया। एस्टर के गैन्दबाज़ अजय अहलावत ने 23 रन देकर 2 व भव्य कक्कड़ ने 25 रन देकर 2 विकट प्राप्त कर एस्टर क्रिकेट अकादमी की जीत में अहम योगदान दिया।

बढ़िया बल्लेबाज़ी के लिए एस्टर के गौरव कुमार को सुभाष शर्मा व लेखराज द्वारा मेन ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया गया। 

टूर्नामेंट के अगले दो मैच अब सोमवार को खेले जायेंगे जिनमें पहला मैच एन एस क्रिकेट अकादमी व पुश स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी एवं दूसरा मैच एस्टर क्रिकेट अकादमी व स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच खेला जाएगा।

आज के मैचों में अंपायर लेखराज, राजीव चौधरी व स्कोरर वेद चौधरी रहे। इस दौरान सुभाष शर्मा, यूके भारद्वाज, सुदेश चौधरी, दिनेश, शुभम भारद्वाज, अमन भारद्वाज मुख्य रूप से उपस्थित रहे।