Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने रचा इतिहास, बैडमिंटन के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में जीता गोल्‍ड

चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 के 14वें दिन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शनिवार को इतिहास रच दिया है। बैडमिंटन के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स इवेंट में भारतीय जोड़ी ने कोरिया के चोई सोलग्‍यू और किम वोन्‍हो को सीधे सेटों में मात देकर गोल्‍ड मेडल जीता। सात्विक-चिराग ने चोई-किम को 21-18, 21-16 से मात देकर गोल्‍ड मेडल अपने नाम किया। भारत की झोली में आया 26वां गोल्‍ड मेडल। भारत के मेडल की संख्‍या 101 हुई।