Breaking News

दिल्ली के कई इलाकों में अगले 2 घंटे में हल्की बारिश के आसार     |   अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहुंचे कनाडा, जी-7 समिट में लेंगे हिस्सा     |   अहमदाबाद सिविल अस्पताल से आज राजकोट ले जाई जाएगी पूर्व CM रूपाणी की पार्थिव देह     |   पटना: RJD प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने तेजस्वी यादव से की मुलाकात     |   यूपी के कई शहरों में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ हल्की बारिश     |  

मैथ्यू वेड ने किया बड़ा खुलासा, बोले- टी20 विश्व कप में भारत से हार के बाद संन्यास का विचार आया

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने खुलासा किया है कि इस साल की शुरुआत में टी20 विश्व कप में उनकी टीम की भारत से हार के बाद पहली बार उनके मन में संन्यास लेने का विचार आया था। 

भारत ने सेंट लूसिया में खेले गए सुपर आठ के इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा की 41 गेंद पर 92 रन की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया था। भारत ने इस मैच में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई और आखिर में वो चैंपियन बनने में सफल रहा। 

हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वेड ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, ‘‘भारत से हार के बाद शायद (संन्यास के बारे में विचार) मेरे मन में बैठ गया। तब मैंने सोचा कि यह मेरे क्रिकेट करियर का अंत है। वह वास्तव में भावनात्मक क्षण था।’’ 

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आमतौर पर निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले वेड ने कहा कि विकेटकीपर के रूप में जोश इंगलिस के टीम में आने से वो अपने इस फैसले पर ज्यादा मजबूत हो गए थे। 

उन्होंने कहा,‘‘ये जोश इंग्लिश के लिए टीम में जगह बनाने का सही मौका था। हम सभी जानते हैं कि पिछले कुछ महीनो में उसने कितना अच्छा प्रदर्शन किया है। वह निश्चित तौर पर टीम में जगह बनाने के लिए तैयार था। वो ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है और टीम को उसी की तरह के खिलाड़ी की जरूरत थी।