Breaking News

सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |  

एथलीटों के लिए प्राइज मनी का ऐलान बेहतरीन कदम: नीरज चोपड़ा

स्टार जैवलिन थोअर नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स की तरफ से पेरिस ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को 50,000 डॉलर का इनाम देने के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि दूसरी ग्लोबल कंपटीशनों में भी एथलीटों की इसी तरह से हौसला अफजाई की जाए।

इस साल पेरिस ओलंपिक गेम्स से इस नए सिलसिले की शुरूआत होगी। इन गेम्स के 48 एथलेटिक्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीटों को इनाम के तौर पर बड़ी रकम मिलेगी। इतना ही नहीं 2028 लॉस एंजिल्स गेम्स में पोडियम फिनिश करने वाले तीनों खिलाड़ी वर्ल्ड एथलेटिक्स की तरफ से दिए जाने वाले इस इनाम के हकदार होंगे। नीरज चोपड़ा ने कहा कि एथलेटिक्स में टेनिस, फुटबॉल और दूसरे खेलों की तरह पैसा नहीं है। उन्होंने कहा कि एथलीटों का हौसला बढ़ाने लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स की तरफ से उठाया गया कदम बेहतरीन है।

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्टों को 75 लाख रुपये, सिल्वर मेडलिस्ट को 40 लाख और ब्रॉन्ज मेडलिस्टों को 25 लाख रूपये का इनाम दिया था। इतना ही नहीं ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले हर खिलाड़ी को  एक-एक लाख रुपये भी दिए गए। 26 साल के नीरज चोपड़ा फिलहाल तुर्किये में ट्रेनिंग कर रहे हैं। वे 10 मई को दोहा डायमंड लीग से अपने कंपटीटिव सेशन की शुरूआत करेंगे।