Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

Khelo India Para Games: पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, पंजाब के गुरसेवल ने जीता स्वर्ण पदक

खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 के उद्घाटन संस्करण के चौथे दिन पैरा पावरलिफ्टिंग इवेंट का रोमांचक समापन हुआ। इस दौरान पैरा-एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक हासिल किए। 80 किलोग्राम भार वर्ग में पंजाब के गुरसेवल सिंह ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि महिला वर्ग में 67 किलोग्राम भार वर्ग में तमिलनाडु की कस्तूरी राजमणि ने गोल्ड जीता। विजेताओं ने प्रतिष्ठित पदक जीतने पर खुशी जताई।

पदक विजेताओं को सम्मानित करने के लिए आज आयोजित कार्यक्रम में भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष, पद्मश्री खेल रत्न डॉ. दीपा मलिक भी मौजूद रहीं। उन्होंने खेलो इंडिया पैरा गेम्स पहल की सराहना की और जमीनी स्तर के एथलीटों के लिए इन आयोजनों की अहमियत पर अपनी बात रखी। उन्होने एथलीटों को मिलने वाली सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की सलाह दी।
 
खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 में पैरा पावरलिफ्टिंग इवेंट का समापन पैरा-एथलीटों की प्रतिबद्धता और भारत में इस खेल की लोकप्रियता को दिखाता है।