Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

खानपुर विधायक के बुलावे पर हरिद्वार आए मोहम्मद शमी, अव्यवस्था से हुए खफा

दुनिया के दिग्गज गेंदबाज और विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी रविवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार के बुलावे पर ऋषिकुल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। मंच से लेकर मैदान में भारी अव्यवस्थाओं के चलते मोहम्मद शमी अपना प्रभावी संबोधन नहीं कर पाए। 

सूक्ष्म संबोधन में उन्होंने यूथ टैलेंट को मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि मेहनत करने से ही बेहतर परिणाम सामने आएगा। कहा कि यूथ टैलेंट को गेम्स और अपने प्रति लॉयल होना पड़ेगा। कहा कि हर एक व्यक्ति में अलग-अलग प्रतिभाएं और क्षमताएं होती है। अपने हुनर को पहचान उसे तराशने की जरूरत है।

एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में मोहम्मद शमी ने कहा कि जब वह क्रिकेट और गेंदबाजी सीख रहे थे तो उन्होंने वसीम अकरम, दक्षिण अफ्रीका के डेलस्टेन और इंग्लैंड के एंडरसन की बोलिंग से बहुत कुछ सीखा। तेज गेंदबाज बनने में इससे काफी प्रेरणा मिली।

एक अन्य प्रशंसक के सवाल के जवाब में मोहम्मद शमी ने फास्ट बॉलर बनने के लिए खुद को मजबूत बनाने की नसीहत दी। साथ ही फिटनेस, स्किल, रिकवरी, भोजन और अच्छी नींद आदि पर भी ध्यान देने को कहा।