Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

कोलकाता के लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है मेसी का जादू, 70 फीट ऊंची मूर्ति लगाई

West Bengal: पश्चिम बंगाल में कोलकाता के दक्षिण दमदम के लेक टाउन में स्थित श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब ने लियोनेल मेसी की 70 फीट ऊंची लोहे की मूर्ति लगाई है जो हाथ में विश्व कप ट्रॉफी थामे हुए है। दावा किया जा रहा है कि ये दुनिया में स्टार फुटबॉलर की सबसे बड़ी मूर्ति है। यह मूर्ति 40 दिनों में बनाई गई है। अब इंतजार उस लम्हे का है जब मेसी इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

आयोजक मूर्ति को अंतिम रूप दे रहे हैं, और इसका अनावरण मेसी के 13 दिसंबर को कोलकाता आने पर किया जाएगा। कोलकाता का मशहूर साल्ट लेक स्टेडियम मेसी की मेजबानी करेगा। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया भी मौजूद रहेंगे। अपने भारत दौरे के दौरान मेसी चार शहरों में जाएंगे। वे कोलकाता के अलावा मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद भी पहुंचेंगे।