Breaking News

केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |  

मयंक यादव भारत के लिए करेंगे डेब्यू, बोले दिग्गज

अभी तक के हुए इस आईपीएल में मयंक यादव चर्चा का बिषय बने हुए हैं, तो वहीं उन्हें लेकर ये भविष्यवाणी भी कर दी गई है कि वह 18 महीनों के अंदर भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं। बता दें कि वह आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने इतनी शानदार गेंदबाजी की, कि क्रिकेट जगत में उनका नाम आग की तरह फैल गया। उन्होंने इस सीजन की सबसे तेज गेंद 155.8 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी। अब इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉज को लगता है कि 21 साल के मयंक यादव क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में धमाल मचाने की क्षमता रखते हैं। 

उन्होंने कहा कि, "उन्हें नेचुरल तरीके से डेवेलोप होने दें और अच्छा प्रदर्शन करते रहें। लेकिन मुझे लगता है कि हम उन्हें अगले 18 महीनों में भारत के लिए डेब्यू करते देखेंगे।"