Breaking News

दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |   अहमदाबाद में अवैध बस्ती पर बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने वाली याचिका गुजरात HC से खारिज     |  

मयंक यादव भारत के लिए करेंगे डेब्यू, बोले दिग्गज

अभी तक के हुए इस आईपीएल में मयंक यादव चर्चा का बिषय बने हुए हैं, तो वहीं उन्हें लेकर ये भविष्यवाणी भी कर दी गई है कि वह 18 महीनों के अंदर भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं। बता दें कि वह आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने इतनी शानदार गेंदबाजी की, कि क्रिकेट जगत में उनका नाम आग की तरह फैल गया। उन्होंने इस सीजन की सबसे तेज गेंद 155.8 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी। अब इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉज को लगता है कि 21 साल के मयंक यादव क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में धमाल मचाने की क्षमता रखते हैं। 

उन्होंने कहा कि, "उन्हें नेचुरल तरीके से डेवेलोप होने दें और अच्छा प्रदर्शन करते रहें। लेकिन मुझे लगता है कि हम उन्हें अगले 18 महीनों में भारत के लिए डेब्यू करते देखेंगे।"