Breaking News

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान शुरू     |   IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |  

Paris Olympics में अभियान प्रमुख पद से हटीं मैरी कॉम

छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम शुक्रवार को आगामी पेरिस ओलंपिक के लिये भारत के अभियान प्रमुख के पद से हट गई है । उन्होंने कहा कि निजी कारणों से उनके पास अब कोई विकल्प नहीं है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पी. टी. उषा ने कहा कि मैरी कॉम ने उन्हें पत्र लिखकर इस जिम्मेदारी से फारिग करने के लिये कहा है । 

मैरी कॉम ने उषा को लिखे पत्र में कहा ,‘‘ देश की किसी भी रूप में सेवा करना फख्र की बात है और मैं इसके लिये मानसिक रूप से तैयार थी । लेकिन मुझे खेद है कि मैं ये जिम्मेदारी नहीं उठा सकूंगी । मैं निजी कारणों से पीछे हट रही हूं ।’’  उन्होंने कहा ,‘‘ इस तरह से पीछे हटने से शर्मिंदा हूं क्योंकि मैं ऐसा करती नहीं हूं लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं है । मैं ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे अपने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिये हमेशा रहूंगी ।’’ 

आईओए ने 21 मार्च को उनकी नियुक्ति का ऐलान किया था । लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक खेलों में भारतीय दल की अभियान प्रमुख होती । उषा ने बयान में कहा ,‘‘ हमें दुख है कि ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज और आईओए एथलीट आयोग की प्रमुख मैरी कॉम निजी कारणों से पद से हट गई हैं । हम उनके फैसले और निजता का सम्मान करते हैं । उनके विकल्प के बारे में घोषणा जल्दी ही की जाएगी।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘मैं उनके अनुरोध को समझती हूं और उनके फैसले का सम्मान करती हूं । मैने उनसे कहा है कि आईओए और मेरा सहयोग हमेशा उनके साथ है । मैं सभी से उनकी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती हूं।’ मैरी कॉम कई बार एशियाई चैंपियन रहने के अलावा 2010 एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।

आईओए ने छह बार के शीतकालीन ओलंपियन और ल्यूगर शिव केशवन को डिप्टी शेफ-डी-मिशन नियुक्त किया है, जबकि अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी और मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन शरथ कमल भारत के पुरुष ध्वजवाहक होंगे। एक महिला ध्वजवाहक का नाम बाद में रखा जाएगा क्योंकि खेलों के लिए कई कोटा अभी भरे नहीं गए हैं। कई खेलों में 40 से अधिक भारतीय एथलीट अब तक पेरिस खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।