Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

Mann Ki Baat: मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से मेरठ की खिलाड़ी बेटी का संवाद

वेस्ट यूपी की एथलीट बेटियों ने कई बार फिर विदेशी धऱती पर भारत का तिरंगा शान से लहराया है. मेरठ की एथलीट बेटी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री से संवाद किया है। मन की बात कार्यक्रम में संवाद हुआ है। हाल ही में सम्पन्न हर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पदक जीतने को पीएम ने सराहा है।

बीस किलोमीटर पैदल चाल में टीम स्पर्धा में प्रियंका गोस्वामी ने कांस्य जीता है। प्रधानमंत्री से बात करने के बाद घर में ख़ुशी की लहर है। प्रियंका मेरठ के माधवपुरम की रहने वाली हैं. 
 
प्रियंका Olympic में भी हिस्सा ले चुकी हैं। प्रियंका के घर पर मेडल का जखीरा है और वह कामनवेल्थ गेम्स में भी पदक जीत चुकी हैं। प्रियंका ने पीएम से कहा वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स को olympic की तर्ज पर ख्याति हुई। प्रियंका आजकल बैंगलुरु में खेल की प्रैक्टिस कर रही हैं।

गौरतलब है कि मेरठ की माधवपुरम निवासी ओलम्पियन बेटी प्रियंका गोस्वामी ने चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में बीस किलोमीटर पैदल चाल में टीम के साथ कांस्य पदक जीता है. प्रियंका ने पूजा रावत मानसी नेगी और निकिता लांबा के साथ यह उपलब्धि हासिल की है. प्रियंका ने इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है. प्रियंका भी एशियन गेम्स के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. कोच गौरव ने दोनों खिलाड़ियों को इस बेमिसाल उपलब्धि के लिए बधाई दी है. निश्चित तौर पर मेरठ को स्पोर्ट्स सिटी यूं ही नहीं कहा जाता है. यहां हर खेल में खिलाड़ी भारत को वैश्विक पटल पर गौरवान्वित कर रहे हैं.

प्रियंका ने दो हज़ार तेईस में एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दस किलोमीटर पैदल चाल में रजत पदक. दो हज़ार बाइस कॉमनवेल्थ गेम्स दस किलोमीटर पैदल चाल में रजत पदक शामिल हैं. प्रियंका दो हज़ार पंद्रह से लगातार पदक जीत रही हैं.