Breaking News

महाकुंभ में आज 1.26 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अब तक कुल 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी     |   कल शाम 7 बजे होगी BJP विधायक दल की बैठक- सूत्र     |   दिल्ली LG से मिलने पहुंचे BJP नेता तरुण चुघ, विनोद तावड़े और वीरेंद्र सचदेवा     |   नीतीश कुमार दिल्ली सीएम की शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगे, 'प्रगति यात्रा' को बताया वजह     |   ममता बनर्जी अपने वोट बैंक को खुश करने का कोई मौका नहीं चूकतीं- अमित मालवीय     |  

फैसला खुद कर सकते हैं... विराट-रोहित को लेकर क्या बोले कपिल देव?

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं, लेकिन भारत के पूर्व महान हरफनमौला कपिल देव ने सोमवार को कहा कि ये दोनों इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि अपने भविष्य को लेकर फैसला खुद कर सकते हैं। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली नौ पारियों में एक शतक के साथ 190 रन ही बना सकें और बार-बार ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर कैच देकर आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े यहां और खराब रहे। वो तीन मैचों की पांच पारियों में महज 31 रन ही बना सके। वो खराब फॉर्म की वजह से पांचवें टेस्ट मैच से बाहर थे। 

भारत के पूर्व महान खिलाड़ी कपिल देव से जब इन खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "विराट और रोहित बहुत बड़े खिलाड़ी है और खेल में अपने भविष्य का फैसला उन्हें खुद करने दीजिये।"

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित की गैर-मौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने दो मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। रोहित की जगह टीम में कप्तान के दावेदारों के बारे में पूछे जाने पर इस विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा, "इस में किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए, जो मौजूदा कप्तान है वो भी किसी की जगह आए थे। जो भी कप्तान बने उसे पूरा समय मिलना चाहिए।"

इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज के लिए दोनों खिलाड़ियों को बाहर करना क्या सही फैसला है, इस सवाल के जवाब में कपिल ने कहा, "मैं दूसरों के फैसले पर कैसे टिप्पणी कर सकता हूं? मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं को इसके बारे में पता होगा। अगर मैं कुछ कहता हूं तो ये उनकी आलोचना होगी। मैं उनकी आलोचना नहीं करना चाहता। वे (चयनकर्ता) ऐसे लोगों का समूह हैं, जिन्होंने योजना बनाई होगी और उसके बारे में सोचा होगा।"