Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

मेरठ: Asian Games 2023 में पदक जीतने वाली खिलाड़ी बेटियों को जयंत चौधरी ने किया सम्मानित

एशियन गेम्स 2023 में पदक जीतने वाली मेरठ की बेटियों को सम्मानित करने के लिए आज राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी खुद मेरठ पहुंचे और सभी पदकवीर बेटियों के घर घर जाकर उनका सम्मान किया।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी खुद एशियन गेम्स में पदक जीतने वाली तीनों मेरठ की रहने वाली खिलाड़ियों के घर पहुंचे। जैन चौधरी सबसे पहले मेरठ के एकता नगर में रहने वाली कश्यप पदक विजेता किरण बालियान के पहुंचे इसके बाद वह मेरठ के गांव इकलौता की रहने वाली पारूल चौधरी के घर पहुंचे और फिर उसके बाद मेरठ के ही बहादुरपुर गांव की रहने वाली अनु रानी के घर पहुंचे।

जहां एकता नगर में कांस्य पदक विजेता किरण बालियान के घर पहुंच कर उन्होंने किरण बालियान का सम्मान किया। वहीं मेरठ के इकलौता गांव में बाकायदा एक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमें इकलौता गांव की रहने वाली पारूल चौधरी को वह खुद गाड़ी में बैठा कर उनके घर से मंच तक पहुंचे और फिर वहां सम्मान किया गया। पारूल चौधरी के गांव इकलौता में बाकायदा सम्मान समारोह के लिए एक बड़ा आयोजन किया गया जिसमें जयंत चौधरी के मंच से गोल्ड मेडलिस्ट पारूल चौधरी ने जयंत चौधरी का धन्यवाद देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की भी तारीफ की पारूल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि वह जयंत चौधरी का भी धन्यवाद करती हैं कि उन्होंने टाइम निकाला और यहां गांव तक पहुंचे इस से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा सम्मान मिलता है तो मोटिवेशन मिलता है। 

पारूल चौधरी ने कहा कि अब उनकी अगली मंजिल ओलंपिक में गोल्ड लाना है। पारूल चौधरी ने मंच से यह भी कहा कि गवर्नमेंट आफ इंडिया हमको बहुत ज्यादा सपोर्ट कर रही है और जो हमारे उत्तर प्रदेश सरकार की पॉलिसी हैं वह बहुत अच्छी है उससे भी बहुत ज्यादा मोटिवेशन मिलता है आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि जो भी गोल्ड लायेगा उसको डीएसपी का पद और 3 करोड रुपए दिए जाएंगे वह बहुत अच्छी बात है।

वही जयंत चौधरी ने मंच से बोलते हुए कहा कि उन्होंने अपनी सभी सांसद निधि खिलाड़ियों को समर्पित की है और वह बीजेपी वालों से भी कहना चाहते हैं कि वह भी आ गया है और खिलाड़ियों के लिए कम करें। जयंत चौधरी ने कहा कि पारुल ने उत्तर प्रदेश सरकार की खेल नीतियों की बढ़ाई की है क्योंकि इनका हक मिलना चाहिए और मैं तो कहूंगा जो मिल रहा है इससे ज्यादा मिलना चाहिए हरियाणा के लोग और अपने लोगों में तुलना कीजिए उत्तर प्रदेश से कहीं आगे हरियाणा है।

वहीं मीडिया से बात करते हुए जयंत चौधरी से मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के टिकट बंटवारे के झगड़े की बात की गई तो उन्होंने बताया कि एनडीए के घटक दलों से भी पूछा जाए जो राजस्थान में भी चुनाव लडेंगे क्या बीजेपी उनको सीट देगी,दुशायत चौटाला उनकी सरकार में शामिल है हरियाणा में क्या राजसथान में बीजेपी उनको स्पेस दे रही है,हर पॉलिटिकल पार्टी की अपनी लड़ाई है, संजीव बालियान और संगीत सोम के पश्चिम उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनने पर जयंत चौधरी बोले पब्लिक की पंचायत न कर के घर में पंचायत करें और तय करें कि क्या करना चाहते हैं, हमारा तो पहले से ही यह कहना है सरकार इनकी है सारे जनप्रतिनिधि इनके हैं यही बातें का करके जीते आए थे अब हिसाब नहीं देना चाह रहे तो दोबारा चर्चा कर रहे हैं चर्चा न छेड़ो काम करने का टाइम है। साथ ही  जैन चौधरी ने कहा कि मेरठ उत्तर भारत के खेल जगत की राजधानी बनेगा। पत्नी के चुनाव लड़ने पर बोले कि अभी कोई ऐसी योजना नहीं है