Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

इंटरनेशनल एथलीट नीरज चोपड़ा के स्टैचू से भाला चोरी की अफवाह, पुलिस ने कहा चोरी नहीं हुआ बदला गया है भाला

मेरठ में इंटरनेशनल एथलीट नीरज चोपड़ा के स्टैचू से भाला चोरी होने की खबर से हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस ने कहा कि भाला चोरी नहीं हुआ है बल्कि उसको बदल गया है.

दरअसल मेरठ विकास प्राधिकरण की तरफ से मेरठ में कई चौराहों का सौंदर्यकरण का कार्य कराया गया था. जिसमें मेरठ के हापुड़ अड्डा चौराहे पर कई खिलाड़ियों के स्टैचू बनाए गए हैं, जिसमें एक स्टैचू इंटरनेशनल एथलीट नीरज चोपड़ा का लगा हुआ था जिसमें वह भाला फेंकते हुए नजर आ रहे हैं.

इसी बीच मेरठ में सोशल मीडिया पर खबर फैली के नीरज चोपड़ा के स्टैचू से भाला चोरी कर लिया गया है. खबर आते ही हड़कंप मच गया क्योंकि हापुड़ अड्डे चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. भाला चोरी होने की सूचना पर पुलिस भी एक्शन में आई इसके बाद पुलिस ने बताया कि भाला चोरी नहीं हुआ है, बल्कि भाले को बदल गया है.

वहीं इस मामले में मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र के सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि मीडिया के माध्यम से खबर मिली थी कि 2 महीने पहले भला चोरी हुआ है, इसके बाद इसकी छानबीन की गई तो पता चला कि इसमें मेरठ विकास प्राधिकरण के जेई ने बताया इस स्टैचू पर एक भला लगा हुआ था जो कि प्लास्टिक का लगा हुआ था. जिसका कुछ विरोध सामने आया था कि इस पर ओरिजिनल भाला लगाया जाए और सही दिशा और पोजीशन में लगाया जाए. इसके बाद मेरठ विकास प्राधिकरण निर्णय लिया कि जिसमें एक ओरिजिनल भला लेकर के वहां रिप्लेस किया गया, भाला चोरी होने की कोई घटना नहीं हुई है. 

मेरठ विकास प्राधिकरण ने भाले को बदला है जो पहले लगा हुआ था उसको हटा करके दूसरा लगा दिया गया है और यह लगभग 2 महीने पहले रिप्लेस किया गया था. जिसमें मेरठ विकास प्राधिकरण की तरफ से बताया गया है कि पहले भाला प्लास्टिक का लगा हुआ था बाद में इसमें छोटा और ओरिजिनल भला सही दिशा में लगाया गया है, जो भी भला चोरी होने की बात है वह बिल्कुल निराधार है गलत है.