Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

भारतीय टीम बेंगलुरु से साउथ अफ्रीका के लिए हुई रवाना

भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार की सुबह दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हुई। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीनों प्रारूपों की सीरीज खेलेगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज, तीन वनडे और दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

भारतीय टीम ने 2021-22 में आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। तब टीम इंडिया को तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में 2-1 और वनडे सीरीज में 0-3 की शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। भारतीय टीम को इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद रहेगी। पीटीआई एजेंसी के मुताबिक भारतीय टीम बुधवार की सुबह बेंगलुरु से दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हुई।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के तीन प्रारूपों में तीन अलग कप्‍तान रहेंगे। सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, केएल राहुल वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुआई करेंगे। भारतीय टीम के नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा टेस्‍ट सीरीज में अपना नेतृत्‍व जारी रखेंगे।