Breaking News

बिहार के भोजपुर में BJP नेता बृजभूषण के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग, सभी सुरक्षित     |   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वडोदरा पहुंचे, एयरपोर्ट पर सीएम भूपेंद्र ने किया स्वागत     |   मुंबई होस्टेज केस: बच्चों के किडनैपर रोहित आर्या की पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मौत     |   EC ने तरनतारन के DSP जगजीत सिंह और DSP (डिटेक्टिव) सुखबीर के तबादले के आदेश दिए     |   BJP ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी की शिकायत की, पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी का आरोप     |  

Delhi: भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन हाइलो ओपन के दूसरे दौर में, श्रीकांत बाहर

Delhi: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने बुधवार को फ्रांस के पांचवें वरीय क्रिस्टो पोपोव को हराकर उलटफेर करते हुए 475000 डॉलर इनामी हाइलो ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ी पोपोव को पहले दौर में सीधे गेम में 21-16 22-20 से हराया।

लक्ष्य अगले दौर में हमवतन एस. शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यन से भिड़ेंगे जिन्होंने मलेशिया के जुन हाओ लियोंग को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 21-14 18-21 21-16 से हराया। किदांबी श्रीकांत हालांकि पुरुष एकल के पहले दौर में हमवतन किरण जॉर्ज के खिलाफ 19-21 11-21 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

जॉर्ज अगले दौर में फ्रांस के आठवें वरीय टोमा जूनियर पोपोव के खिलाफ उतरेंगे जिन्होंने इंग्लैंड के हैरी हुआंग को 21-17 19-21 21-19 से हराया। महिला एकल में भी भारत को कुछ अच्छे नतीजे मिले जब गैरवरीय श्रीयांशी वलीशेट्टी ने उलटफेर करते हुए डेनमार्क की तीसरी वरीय लाइन होमार्क जार्सफेल्ट को सिर्फ 33 मिनट में 21-19 21-12 से हराकर उलटफेर किया।

युवा रक्षिता संतोश रामराज ने भी स्पेन की क्लारा अजुरमेंडी के खिलाफ 21-14 21-16 की जीत के साथ महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
श्रीयांशी और रक्षिता दूसरे दौर में आमने-सामने होंगे। उभरती हुईं खिलाड़ी अनमोल खरब हालांकि आठवी वरीय वरीय जूली डेवाल जैकबसन को कड़ी टक्कर देने के बावजूद 24-26 21-23 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।