Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान से विनिंग गोल की उम्मीद

माइलस्टोन मैन सुनील छेत्री पर हर किसी की निगाहें टिकी हैं। भारत को मंगलवार को अफगानिस्तान के साथ होने वाले 2026 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच में उनसे विनिंग गोल की उम्मीद है। 

इगोर स्टिमैच के मार्गदर्शन में 22 मार्च को सऊदी अरब के आभा में हुए ग्रुप ए मैच में अफगानिस्तान के साथ भारत का मैच ड्रॉ हो गया। इससे भारत के बिना गोल वा्ले मैचों की संख्या और बढ़ गई।

इस बैकग्राउंड के साथ भारतीय कप्तान सुनील छेत्री से लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। वे अपना 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। फुटबॉल प्रेमी चाहते हैं कि इस मौके पर वे गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में अपने खेल को यादगार बना दें।

सुनील छेत्री ने हमेशा वही करने की कोशिश की है जिसकी उनसे उम्मीद रही है। टीम के साथी भी समझते हैं कि सिर्फ 39 साल के खिलाड़ी के ताकत पर  भरोसा करना सही नहीं होगा। अगर 117 वें पायदान की टीम को तीसरे दौर में जगह बनानी है तो उन्हें भी टीम के रूप में पूरा योगदान देना होगा। 

फिलहाल ब्लू टाइगर्स तीन मैचों में चार अंकों के साथ ग्रुप में दूसरे नंबर पर हैं। कुवैत से भारत एक अंक आगे है। कुवैत के इतने ही मैचों में तीन अंक हैं।

भारत अब भी तीसरे दौर में आगे बढ़ सकता है, लेकिन पिछले हफ्ते के ड्रॉ मैच के बाद रास्ता मुश्किल हो गया है। भारत को उस मैच में सिर्फ एक अंक मिले।