Breaking News

प्रफुल्ल पटेल के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कतर के शाही परिवार से पैसे मांगे गए     |   छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण     |   NTA ने जारी किया NEET-UG का फाइनल रिजल्ट     |   महाराष्ट्र: कांग्रेस ने NCP और शिवसेना के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए समिति बनाई     |   दिल्ली शराब नीति घोटाला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई     |  

IVPL टी 20 का आगाज आज से, VVIP UP और रेड कारपेट दिल्ली के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला

UP: ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज से इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग टी 20 मैच आगाज हो रहा है. पहला मुकाबला वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली मुंबई चैंपियंस और क्रिस गेल की कप्तानी वाली तेलंगाना टाइगर के बीच होगा. प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली टीमें यहां पहुंचने लगी हैं।

इस प्रीमियर लीग में छ्ह टीमें हिस्सा ले रही है. वीवीआईपी यूपी और रेड कारपेट दिल्ली की टीम में स्टेडियम में पहुंची थी। वीवीआईपी यूपी के कप्तान सुरेश रैना, प्रवीण कुमार, हर्षल गिव्स, ऑलराउंडर थिसारा परेरा, मुन्नाफ पटेल जैसे पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मैदान तक पहुंचे। वही मैदान और पिच का जायजा लेने के बाद दक्षिणी अफ्रीकी विस्फोटक बल्लेबाज रेड कारपेट दिल्ली के कप्तान हर्षल गिव्स काफी प्रसन्न नजर आए.  ग्राउंड स्टाफ ने बातचीत में बताया कि पिच पर तेज और स्पिन दोनों तरह के गेंदबाजों को मदद मिलेगी इसलिए यहां पर रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा।

इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग टी 20 मैच का 23 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के मैचों का प्रसारण यूरो स्पोर्ट्स, डीडी स्पोर्ट्स और फेनकोड पर किया जाएगा.  बुक माई शो पर टिकट बुक किया जा सकेगा।