Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

WUPL: सेमीफाइनल में हरिद्वार ने पिथौरागढ़ को 3 विकेट से हराया, फाइनल में टिहरी क्वींस से होगी भिड़ंत

WUPL: महिला उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले मैं हरिद्वार स्टॉर्म ने पिथौरागढ़ हरिकेंस को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की है। गेंदबाज सफीना ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई। दूसरे सेमीफाइनल में टिहरी क्वींस ने मसूरी थंडर को तीन विकेट से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले के लिए कदम बढ़ाया। कप्तान नीलम भारद्वाज ने चार ओवर में मात्र 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए आज यानी शुक्रवार को टिहरी ओर हरिद्वार के बीच खिताबी मुकाबला। 

आपको बता दे राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे यूपीएल सीजन 2 में गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच हरिद्वार और पिथौरागढ़ के बीच हुआ। हरिद्वार ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया और पिथौरागढ़ से मुस्कान व अनन्य ओपनिंग के लिए उतरी। मुस्कान दूसरे ओवर में मात्र तीन रन पर सफीना की गेंद में कैच आउट हो गई और अनन्या ने 11 रन बनाए। पिथौरागढ़ ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 104 रन बनाएं। 

हरिद्वार से लक्ष्य का पीछा करने ज्योति गिरी और दीपिका चंद उतरी ज्योति ने 19 रन पर एलबीडब्ल्यू हो गई और दीपिका ने 24 रन बनाए तीसरे नंबर पर उतरी श्वेता वर्मा ने पारी को संभालने का प्रयास कर 19 रन बनाए लेकिन अनन्या की गेंद पर वहां मानसी को कैच थमा बैठी। हरिद्वार की टीम ने 16.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

आज शुक्रवार को हरिद्वार और टिहरी के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा ।