Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

यूपीएल सीजन 2 में हरिद्वार एल्मास का शानदार प्रदर्शन, टिहरी को हराकर फाइनल में बनाई जगह

Uttarakhand: हरिद्वार एल्मास ने टिहरी टाइटंस को पांच विकेट से से हराकर फाइनल में अपनी जगह लगभग बना ली है। हरिद्वार एल्मास ने टिहरी टाइटंस को पांच विकेट से हराकर 130 रनों के लक्ष्य को अंतिम ओवर से पहले ही जीत हासिल कर लिया। वहीं इस जीत के साथ हरिद्वार 10 अंक हासिल करने वाली पहली टीम बन गई और मजबूत नेट रन रेट के साथ फाइनल स्थान की प्रमुख दावेदार बन गई। 

पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली टिहरी की शुरूआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज करणवीर कौशल पहले ही ओवर में खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। उसके साथ इशाग्र जगूड़ी ने 13 गेंद में 23 रन के बावजूद पावर प्ले तक टिहरी टाइटंस को 50 रन स्कोर पर खड़ा किया लेकिन पावरप्ले में ही 6 विकेट भी गंवा चुके थे। हालांकि कप्तान शोभित शरीन ने 40 गेंद में 59 तन की पारी खेली और टीम को 120 रन के पार पहुंचाया और 129 पर पूरी टीम सिमट गई। हरिद्वार के लिए सुमित जुयाल और अभय छेत्री ने 3-3 विकेट लिए जबकि सिद्धार्थ गुप्ता ने 2 विकेट लिए।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिद्वार की टीम के कप्तान कुणाल चंदेला ने 18 रन बनाए वहीं सौरभ चौहान 21 रन बनाकर आउट हो गए। लगातार विकेट गिरते रहे और हरिद्वार पर भी शुरुआती कुछ ओवर में दबाव बन गया, लेकिन अंत में प्रियांशु खंडूरी ने 35 गेंद में नाबाद 35 रन की संयमित पारी खेलते हुए टीम को स्थिरता दी। जबकि हिमांशु सोनी ने 6 गेंद में 14 रन की तेज पारी ने आखिरी क्षणों में जीत को सुनिश्चित किया। हरिद्वार की टीम ने आठ गेंद शेष रहते हुए 130 रनों का लक्ष्य पूरा किया। सुमित जुयाल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।