UPL 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में पांचवां मैच हरिद्वार स्प्रिंग और देहरादून वॉरियर्स के बीच खेला गया। जिसमें देहरादून वॉरियर्स को 72 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। देहरादून वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हरिद्वार की टीम के कप्तान कुणाल चंदेला बेहतरीन ओपनिंग पारी खेलते हुए 52 गेंद पर 87 रन बनाए और टीम को एक मजबूत स्कोर 190 तक पहुंचाया।
बता दें की शुरुआत में पहला विकेट हरिद्वार की टीम का दक्ष के रूप में 5 रन पर रन आउट हुआ। उसके बाद चंदेला और प्रियांशु खंडूरी ने दूसरे विकेट के लिए शानदार 99 रन की साझेदारी करते हुए हरिद्वार की पारी को मजबूत बनाया। कुणाल चंदेला ने 52 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे। खंडूरी ने 31 गेंद में 5 चौकों और 1 छक्के के साथ 45 रन बनाए। उसके साथ ही नीरज राठौर ने भी तेज खेलते हुए 20 गेंद में 32 रन बनाकर रन रेट को आगे बढ़ाया। देहरादून वॉरियर्स की तरफ से देवेंद्र बोरा ने 4 ओवर में 32 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही। युवराज चौधरी चौथे ओवर में 16 रन पर और संस्कार रावत अगले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। वहीं मिडिल ऑर्डर लगातार विकेट गिरने के कारण संघर्ष करता रहा। 13 ओवर में टीम 5 विकेट खो चुकी थी और 75 रन पर संघर्ष कर रही थी। हालांकि अंजनैया सूर्यवंशी ने 28 गेंद पर 33 रन बनाए, जबकि सागर रावत ने 19 गेंद में 29 रन की तेज पारी खेली। लगातार विकेट गिरने के कारण देहरादून वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 118 रन ही बना पाई।
हरिद्वार टीम की ओर से अभय छेत्री 18 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। सिद्धार्थ गुप्ता ने 2 विकेट लिए और केवल 8 रन खर्च किए जिसमें अंतिम ओवर के दौरान सागर रावत का विकेट भी शामिल था। वहीं एक बार फिर कुणाल चंदेल को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।